रक्तदानी राणा प्रताप सिंह ने किया अपने जीवन का सैंतीसवां रक्तदान
असलम परवेज /(देवरिया)बनकटा
रामपुर बुजुर्ग निवासी पत्रकार व समाजसेवी राणा प्रताप सिंह महर्षि देवरहा बाबा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया में पन्द्रह जनवरी बुधवार को रक्तदानी राणाप्रताप सिंह ने अपने जीवन का सैंतीसवां रक्तदान किया। जरुरतमंदों के लिए हमेशा समर्पित राणाप्रताप सिंह अक्सर प्रत्येक तीन माह पश्चात रक्तदान करने का कार्य करते हैं। इनके रक्तदान करने की चर्चा पूरे पूर्वांचल में हमेशा जोरों पर रहती हैं। इनके द्वारा हमेशा ही जरुरतमंदों को जीवनदान देने का पुनीत कार्य किया जाता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती है। इनसे प्रेरणा लेकर क्षेत्र के सैकड़ों युवा रक्तदान करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और लोगों को जीवनदान प्रदान कर रहे हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई दान-पुण्य नहीं होता है इसलिए इसको महादान कहा जाता है।