विजन लाइव/ (देवरिया) भाटपार रानी
नगर के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर स्थित भौतिक विभाग में मॉलेक्युलर सिमुलेशन रिसर्च केंद्र का उद्घाटन किया गया I इस अनुसंधान केंद्र में बायो फिजिक्स एवं क्वांटम फिजिक्स के सिद्धांतों का उपयोग करके मॉलेक्युलर सिमुलेशन विधि द्वारा कैंसर की दवा पर अनुसंधान के साथ-साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में शोध किया जाएगाI
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत मॉलेक्युलर सिमुलेशन तकनीकी का उपयोग करके कैंसर की दवा पर अनुसंधान के लिए, भौतिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर शीलेंद्र कुमार पाठक की शोध परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया गया है I उन्होंने कहा कि यह अनुसंधान केंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध कार्यों द्वारा महाविद्यालय को वैश्विक पटल पर स्थापित करेगा। डॉ पाठक का चयन उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद द्वारा गठित समिति ने प्रदेश भर के महाविद्यालयो के आचार्यों द्वारा प्राप्त शोध प्रस्तावों की जांचों उपरांत किया गया था I
प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कॉलेज को मिली इस सफलता को लेकर संस्थान के आचार्य, उपाचार्य एवं अन्य सदस्यों को की सराहना की और कहा कि आधुनिक दवा विकास प्रक्रिया में आणविक गतिशीलता सिमुलेशन तेजी से उपयोगी हो गए हैं। इस समीक्षा में, हम दवा खोज और दवा विकास में की वर्तमान अनुप्रयोग संभावनाओं का एक व्यापक अवलोकन देते हैं। इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय, प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ,प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्रा,प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ,पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर महेंद्र नाथ मिश्र, डॉक्टर सुशील कुमार पांडेय, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र,डॉक्टर अवनीत कुमार सिंह, डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह, डॉक्टर अभिमन्यु पांडेय, डॉक्टर एस के पाठक, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉक्टर श्याम चतुर्वेदी, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉक्टर जय सिंह यादव ,डॉक्टर शिव शंकर प्रजापति, डॉ राधा, डॉ सुदीप कुमार रंजन, डॉक्टर धर्मजीत मिश्रा, डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार प्रजापति, डॉक्टर सौरभ कुमार पाल, डॉ रवी सिंह, डॉक्टर एके ओझा, डॉक्टर अमीर लाल सिंह, डॉ अमीर लाल सिंह डॉक्टर कीर्ति जायसवा ,डॉक्टर अमन तिवारी, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉ शक्ति सिंह, डॉ अमित यादव, डॉक्टर अवध बिहारी लाल, डॉक्टर मोहिनी सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।