BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चिकित्सा छात्रों की टोली को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य सेवा के लिए रवाना किया



Vision Live/Greater Noida 
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान,ग्रेटर नोएडा और एनएमओ के संयुक्त तत्वाधान में सेवा भारती के सहयोग से विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में अंबेडकर सेवा बस्ती, कासना में एक भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के प्रारंभ में जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने भगवान धनवंतरी जी , भारत माता एवं  स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की एवं  डॉक्टर्स की टीम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला एवं सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों का पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए आवाहन किया । बाद में शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों की टोली को झंडा दिखाकर स्वास्थ्य सेवा के लिए रवाना किया।
निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने सेवा बस्ती का दौरा कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें जिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। शिविर में डॉ बृजेंद्र ,डॉ रुचि एवं डॉ शिल्पा ने  सफाई स्वच्छता ,मेंस्ट्रुअल हाइजीन, टीकाकरण के बारे में लोगों को उद्बोधन के द्वारा जागरूक किया ।शिविर में डॉ पी एस मित्तल , डॉ भारती भंडारी  , डॉ आईजेन , डॉ निधीश कुमार , डॉ विनय कुमार तथा इंटर्न डॉ आयुष , डॉ शगुन ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बीपी और शुगर जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी शामिल था। सेवा भारती से विनीत  ,रमाशंकर  ,सुभाष , विवेक  ,अनिल के द्वारा कैंप की समस्त व्यवस्थाओं को किया गया।