दनकौर के इस प्राचीन शिव मंदिर जिसका जीणोद्धार संत बाबा बालकनाथ ने करीब वर्ष 2011-12 में कराया था, दूर-दूर तक इसकी मान्यता है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्रांति के पर्व पर यहां हवन पूजन के साथ ही भंडारा किया गया है और साधु संतों और विशिष्ट जनों को कंबल और शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया:-- दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर
मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम के साथ गौतमबुद्धनगर जिले के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। दनकौर कस्बा स्थित शिव मंदिर , सालारपुर रोड, गढी, मुहल्ला में प्रतिवर्ष की भांति मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दूर दराज से आए करीब 150 साधु, संतो को कंबल और दान दक्षिणा भेंट करके विदा किया गया। शिव मंदिर सेवा समिति दनकौर के अध्यक्ष इंद्र नागर (प्रधान) ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर पर मकर संक्रांति और महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर हवन पूजन और भंडारे का आयोजन वर्षों से किया जाता रहा है। जिसमें दूर दराज से संत महात्मा और क्षेत्र के लोग आकर धर्म लाभ उठाते हैं। इस बार भी मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर प्रात: हवन पूजन किया गया और फिर संत महात्माओं को कंबल और दान दक्षिणा देकर विदा किया गया। सुबह से ही भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दनकौर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी, पूर्व चेयरमैन श्रीमती रोशनी देवी के पुत्र व प्रतिनिधि हरीश कुमार उर्फ हरीश भैया ,वर्तमान चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के पुत्र व प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने भी शिरकत की। शिव मंदिर सेवा समिति ने इन सभी अतिथिगणों का शाॅल ओढ़ा कर स्वागत किया। मकर संक्रांति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दनकौर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी के पुत्र व प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने कहा कि मकर संक्रांति सनातन संस्कृति का एक ऐसा पर्व है, जिसमें सूर्य भगवान की दिशा दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर होती है। मकर संक्रांति के दिन हवन पूजन के साथ ही साधु संतों और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देने का बड़ा पुण्य लाभ मिलता है। दनकौर के इस प्राचीन शिव मंदिर जिसका जीणोद्धार संत बाबा बालकनाथ ने करीब वर्ष 2011-12 में कराया था, दूर-दूर तक इसकी मान्यता है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्रांति के पर्व पर यहां हवन पूजन के साथ ही भंडारा किया गया है और साधु संतों और विशिष्ट जनों को कंबल और शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया है। इसलिए शिव मंदिर सेवा समिति सलारपुर रोड ,गढ़ी, दनकौर बधाई की पात्र है।
इस मौके पर कार्यक्रम में जितेंद्र नागर ,अनिल शर्मा, त्रिलोकचंद शर्मा ,जयपाल सिंह, सहदेव सिंह पारसौल, बल्ली गुनपुरा, रविंद्र कसाना रीलखा, करन सिंह रीलखा, वीरेंद्र गढ़ी निछत्तर सिंह गढ़ी दनकौर, मवासी सरपंच, कलुआ पंडित जी, एडवोकेट सुभाष भाटी मिर्जापुर और शिव मंदिर के महंत चंद्र दास जी महाराज समेत दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित रहे।