Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की छात्रा और 31 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट मानसी का चयन दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के दौरान होने वाले गार्ड ऑफ ऑनर के लिए हुआ है। मानसी को गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी) 2025 के लिए उत्तर प्रदेश (यूपी) दल से चुना गया है। वह 31 यूपी गर्ल्स बटालियन से गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुनी जाने वाली एकमात्र कैडेट हैं तथा प्रशिक्षण के लिए दिल्ली में होने वाले एक महीने के गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी) में शामिल होंगी। मानसी जीबीयू में बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स की छात्रा हैं । जीबीयू की एनसीसी सीटीओ डॉ भावना जोशी ने बताया कि मानसी का आरडीसी के लिए चयन होना विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है और यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट का इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के कैंप के लिए चयन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस कैंप में शामिल होना हर कैडेट का सपना होता है और देश भर से चंद सौभाग्यशाली कैडेट्स को ही यह मौका मिलता है। आरडीसी में शामिल होने के लिए कैडेट्स एक लंबी और कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरते हैं। सबसे पहले बटालियन से सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स इंटर बटालियन चयन में हिस्सा लेते हैं । इसके बाद निदेशालय स्तर पर इंटर ग्रुप कैंपस (आईजीसी) में चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करते हैं जिसमें तीन स्तर का प्रशिक्षण और चयन होता है । इसके बाद अंतिम रूप से चयनित कैडेट्स को प्रीआरडीसी में चयन प्रक्रिया से आरडीसी के लिए चुना जाता है। प्रभारी छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया ने कैडेट के समर्पण और कठिन परिश्रम की सराहना की और कैडेट को गणतंत्र दिवस कैंप के लिए चयन होने की बधाई देते हुए प्रशिक्षण कैंप के लिए शुभकामनाएं दी ।