BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, तुलसीनगर दनकौर मे 76 वें गणतंत्र दिवस पर बड़ी धूम धाम से रैली निकाली

Vision Live/Greater Noida 
श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल तुलसीनगर दनकौर मे 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी धूम धाम से रैली का आयोजन किया गया । प्रोग्राम का संचालन अतुल कुमार और खुशी चौहान,  ने किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अचमपाल कसाना के द्वारा किया गया।   फाउंडर मैंबर यशपाल कसाना, प्रिंसिपल ग्लैडविन,  चैयरमेन, प्रभारी निरक्षक  मुनेंद्र सिंह कोतवाली दनकौर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया और उसके बाद प्रबंधक ए. पी. सिंह  ने 76वे गणतंत्र दिवस के बारे मे  जानकारी दी। साथ ही बच्चों की शिक्षा को और अच्छा बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए और स्कूल के प्रधानाचार्य ग्लाडवीन , खुशी चौहान   ने स्वतंत्रता के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये l उसके बाद छात्र / छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा  दनकौर में रैली का स्कूल से चलकर झाझर रोड से लम्बा बाजार, बिहारीलाल चौराहे से थाना चौक से टीन के बाजार से चलकर स्कूल तक का आयोजन किया ।इस अवसर पर  सुमित वर्मा , खुशी चौहान, पूनम वरे , निधि यादव ,अतुल कुमार , नीतू, सोफिया, सबनम, अनुराधा, अपूर्वा, दीपेश शर्मा , विनय कसाना, विवेक कसाना, मानसी , वंदना  , सोनिया , पुष्पा नागर, चंचल, रजनी, सविता, हेमा शर्मा, निशि , रघुविंद्र, अनिरुद्ध, फिजा, फरीन, आँशु , ममता आदि अध्यापक, अध्यापिकाएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे।