BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस



 
Vision Live/Greater Noida 
शारदा विश्वविद्यालय व अस्पताल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के लीगल एडवाइजर आरबी शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रचारक व भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव शंकरानंद ,विश्वविद्यालय और अस्पताल के सभी सीनियर मेंबर्स ने   ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट निकालकर सलामी दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों, स्टाफ व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शंकरानंद  ने कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे।
भारत विश्व के सामने अपना नया रूप में प्रस्तुत कर रहा है। विश्व गुरू बनने के लिए पहले आत्मनिर्भर, विकसित और श्रेष्ठ बनाना है। हम सभी भाग्यशाली है जो इस रास्ते पर शामिल है। छात्रों को भारत का भविष्य बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया । राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया।
इस दौरान वाइस चांसलर वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा,प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,रजिस्ट्रार डॉ विवेक गुप्ता,डॉ आरसी सिंह,डॉ भुवनेश कुमार,डॉ अजीत कुमार,समेत विभिन्न विभागों  डीन और एचओडी मौजूद रहे।