BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निशुल्क नेत्र शिविर में 65 मरीजों की जांच ,15 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित

Vision Live/ Dankaur 
दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा स्थित उदय गार्डन में धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 65 मरीज के नेत्रों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इन 65 मरीजों में से 15 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित कर गाजियाबाद स्थित लाॅइंस आई हॉस्पिटल में भेजा गया । धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि अगला निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 फरवरी 2025 को पुन: आयोजित किया जाएगा। इस बार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉक्टर योगेश भारद्वाज व धर्मार्थ जन सेवा समिति के सहयोगियों ने फीता काटकर किया।  डा0 योगश भारद्बाज  व नदीम खाँन के सहयोग 65 ओ.पी.डी. की  जिसमें 15 मोतियाबिन्द  के आप्रेशन हेतु  लाॅइंस आई असपताल कवि नगर गाजियाबाद के लिए भेजा गया। । निशुल्क दवाइयों का वितरण डॉ योगेश भारद्वाज मंडी श्याम नगर के द्वारा किया गया। सभी मेडिकल टीम को निस्वार्थ  सेवा के  लिये मैगंजीन व सर्टिफिकेट द्धारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी, संरक्षक मास्टर गौरी दत्त शर्मा सक्का, सचिव मास्टर देवी राम और सहयोगी सदस्यों में राजेंद्र प्रसाद शर्मा ऊंची दनकौर, ठाकुर टेकचंद अमीपुर, संजय ठाकुर दनकौर ,राजेंद्र शर्मा इंजीनियर खेरली आदि भी उपस्थित रहे।