Vision Live/Dankaur
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में बी0एड0 द्वितीय वर्ष-2024 के प्रशिक्षणार्थियों का दिनांक 26 दिसम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक चले आ रहे (स्काउट एवं गाइड) शिविर का विधिवत रूप से समापन हुआ। शिविर के समापन कार्यक्रम का महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष मोहित कुमार गर्ग, सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स व प्रशिक्षुक मनमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर सरस्वती वन्दना की गई। साथ ही स्काउट एडं गाइड ध्वज को फहराकर शुभारम्भ किया गया।
शिविर के बी0एड0 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति से सम्बन्धित खान-पान एवं वेशभूषा की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, राधा-कृष्ण नृत्य, पंजाबी नृत्य, एकल गीत की प्रस्तुति भी की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रबन्ध समिति के पदाधिकारीगण/सदस्यगण सर्व सुशील कुमार मांगलिक, मनीष सिंघल, संजय कुमार गोयल, सचिन वर्मा (सोनू), अशोक बजाज, पुष्कर आढ़ती, प्रदीप गर्ग, अनुपम गोयल, विमल कुमार (लाट वाले), शैलेन्द्र गोविल, विकास गोयल, गोपाल कृष्ण बजाज, नरेश गर्ग (लाट वाले) ने सभी प्रशिक्षणार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया तथा महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने कहा कि अनेकता में एकता का संदेश शिविर में दिखाई देता है तथा मेहनत ही लक्ष्य प्राप्ति का मुख्य साधन है। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने धन्यवाद ज्ञापित किया व प्रशिक्षणार्थियों को एक अच्छे शिक्षक बनने के गुणों के विषय में बताकर प्रेरित किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल, इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 सूर्य प्रताप राघव, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 नाज़ परवीन, कु0 नगमा सलमानी, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, अमित नागर, डॉ0 रेशा, महींपाल सिंह, श्रीमती शशी नागर, चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, कु0 काजल कपासिया, कु0 रश्मि शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 चारू सिंह, अखिल कुमार, प्रशान्त सारस्वत, अजय कुमार, करन नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, बिजेन्द्र सिंह, रामकिशन, विनीत कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, जगदीश सिंह, ज्ञानप्रकाश, रनवीर सिंह, बिल्लू सिंह, मीन सिंह, रामकुमार शर्मा, विनोद कुमार, अशोक कुमार, मोती कुमार, धनेश कुमार, सुनील कुमार, श्रीमती रानी उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम में भावना, रूचि, मानसी, साक्षी, आजिद़, अभिषेक, केशव, नीरज, अंशुल, अनुप्रिया, अर्चना, नेहा, सलोनी, हिमानी तनिशा, रमा, सोनू एवं सैकड़ो छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।