Vision Live/Yeida City
ब्लॉक स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषदीय मिनी बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर, गौतम बुद्ध नगर में हुई। नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह में मुख्य रूप खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती दीप्ति शर्मा,व्यायाम शिक्षक पदम सिंह,नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री गौतम बुद्धनगर रहे। इस अवसर पर जगबीर भाटी, सतपाल भाटी,बृजेश कुमार, गंगाराम शर्मा,मुकेश कुमार वत्स,मुकेश कुमार,महेश कुमार,संजय मौर्य,दीवान सिंह, हरेंद्र शर्मा,शालिनी रावत,रश्मि आदि शिक्षक उपस्थित रहे।