Vision Live/ Greater Noida
राष्ट्रीय देहात मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व चौ केसरी सिंह गुर्जर जी की 87 वी जयंती गांव डाबर मे मनाई गई। सभा में स्व. चौ केसरी सिंह गुर्जर की विचार धारा जो किसान, मजदूर, दवे कुचले लोगो की लडाई लडी गई और आवाज उठाई, सभी लोगो ने अपने विचार रखे । साथ ही देहांत मोर्चा को मजबूती से फिर चलाने के लिए के लोगो के मन विचार आया। सभा की अध्यक्षता चौ चमन चिरसी ने की और सभा का संचालन पूर्व चैयरमेन वीरेंद्र डांढा ने किया। इस मौके पर सुखवीर आर्य, मनवीर भाटी ,सुबे राम ,महेश बरहेला , राजसिंह फौजी , ओमवीर प्रधान , अमित भुरा, देवेन्द्र भाटी, अजय पाल भाटी, तेज सिंह ,हरेराम , इंद्र कुमार जाटव ,वेदप्रकाश , विजय हवलदार, मनिंदर, गजराज सिंह, राजीव शर्मा आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।