Vision Live/Greater Noida
समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नगर द्वारा किया गया जरूरतमंद महिलाओं को कंबलों का वितरण किया गया। शिक्षिका व समृद्धि नागर फाउंडेशन की सहयोगी गीता भाटी ने बताया कि समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमति मंजू नागर द्वारा सर्दी के बढ़ते हुए मौसम को देखकर सभी जरूरतमंद महिलाओं को कंबलों का वितरण प्रतिवर्ष करती रही हैं । इस बार भी उन्होंने जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को कंबल बांटने की व्यवस्था कराई है। कंबल पाकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे व सभी महिलाओ ने समृद्धि नागर फाउंडेशन की अध्यक्ष मंजू नागर का आभार व्यक्त किया । उधर समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने कहा है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर ने मुझे इन सब के लिए कार्य करने का जीवन में अवसर दिया, मैं परमात्मा को दिल से धन्यवाद करती हूं जीवन में मुझे इसी प्रकार आगे बढ़ाने के लिए ,ईश्वर शक्ति दें और जीवन में हम सभी एक दूसरे के मदद करके आगे बढ़ सके और अपने देश के हित में कार्य करते रहें।