BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मिशाल :---जेलर के बेटे की बिना दहेज की शादी

Vision Live/Greater Noida 
गौतबुद्धनगर लुकसर जेल की जेलर साहिबा के सुपुत्र की शादी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा,बिना दहेज का विवाह कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया।
जिला गौतमबुध नगर में लुकसर जेल में डिप्टी जेलर के पद पर आसीन,श्रीमती मनोरमा सिंह ने अपने सुपुत्र अनुराग सिंह का विवाह धर्मेंद्र चौहान की सुपुत्री सैफाली चौहान के साथ बिना दहेज का विवाह समारोह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न किया।   डिप्टी जेलर  मनोरमा सिंह ने कहा कि जिस पिता ने अपनी बेटी अपने हृदय का टुकड़ा सौंपा है,वही हमारे लिए सबकुछ है,किसी के लेने देने कभी भी पूर्ति नहीं पड़ती है,आए दिन बेटियों के विवाह में दहेज प्रथा से होने वाली घटनाओं से मन पीड़ित होता है तो मैने ये सब देखते हुए निश्चय किया कि समाज के लिए मिशाल बनकर अपने बेटे की बिना दहेज की शादी की,ताकि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रहार हो और दहेज जैसे दानव का दलन हो।बेटियों के संरक्षण के लिए हमे ऐसे कदम उठाने होंगे ताकि समाज में बदलाव आए।