BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चुनावी बिगुल बजा:-- ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा वन RWA

Vision Live/Greater Noida 
सेक्टर बीटा 1 में पिछले 6 वर्षों से दो गुटों के  RWA के विवाद के चलते RWA का चुनाव नही हो पा रहा था। सेक्टरवासी इस बात से बहुत परेशान थे । RWA का विवाद SDM के यहाँ चल रहा था ,जो इस वर्ष समाप्त हो गया। इसके बाद सेक्टरवासियों ने सितम्बर में सेक्टर की एक आम सभा बुलाई और सभा मे सभी ने एक मत से चुनाव कराने का निर्णय लिया और मीटिंग में 10 सदस्यों की एक चुनाव कमेटी बनाई । चुनाव कमेटी पिछले 3 महीनों से चुनाव कराने में लगी है। पिछले 3 महीने से कमेटी  कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई है ,बहुत अड़चने आयी ,उन सबको सुलझाते हुए  निर्णय पर पहुँची कि चुनाव कराया जाएगा। DM से मिले व डिप्टी रजिस्ट्रार से मिले।  अधिकारियों ने आश्वासन दिया जल्द ही चुनावी तारीख तय हो जाएगी।  DM व रजिस्ट्रार व चुनाव कमेटी की निगरानी में चुनाव  कराया जायेगा ।
वोट बनाने का काम जल्द शुरू होगा ,जिसके नाम पर सेक्टर में मकान होगा वही वोटर बनेगा और चुनाव भी वही लड़ेगा। 
ये सब बाते DM  व  डिप्टी जिस्ट्रार ने स्वीकार की और आश्वासन दिया कि कानूनी तरीके से चुनाव संपन्न होगा, 2 वर्ष का RWA का कार्यकाल होगा । कमेटी के सीनियर एडवोकेट देवीशरण शर्मा , विनोद कसाना, हरेन्द्र भाटी  रामकला, संगीता शर्मा ,राकेश बैसोया उपस्थित रहे।