Vision Live/Dankaur
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं (शताब्दी )जयंती नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण दनकौर में में भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों व सभासदों के साथ सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर पैदल मार्च करके इस दिवस का महत्व बताया। नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में संगोष्ठी कार्यक्रम में नमन करके पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के विश्वस्तरीय व अभूतपूर्व कामों को याद किया गया ।
नगर पंचायत चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन दिवस' प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। सरकार में जवाबदेही के लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी। आइए हम सब अपनी जिम्मेदारी समझकर शासन के साथ कदमताल चलें।