BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान आंदोलन:- राकेश टिकैत को टप्पल में पुलिस ने रोका

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसानों की महापंचायत पहुंचने से जगह-जगह किसानों को रोका जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन( टिकैत)के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ग्रेटर नोएडा जीरो पॉइंट के लिए कूच कर चुके हैं।  वहीं पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को गौतमबुद्धनगर से पहले टप्पल में ही रोक लिया है। राकेश टिकैत टप्पल थाने में है।  उधर किसानों ने टप्पल थाने में ही पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है।  राकेश टिकैत भी किसानों के साथ टप्पल थाने में ही धरने पर बैठ गए हैं। जीरो पॉइंट पर कुछ किसान यूनियनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष पहले ही पहुंच चुके हैं और महापंचायत शुरू हो चुकी है।