विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे टी-10 स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले मैच में एडमिशन एकादश ने मीडिया रिलेशन एकादश को 61 रन से हरा दिया। दूसरे मैच रजिस्ट्रार एकादश ने शारदा टेक एकादश को 2 विकेट से हरा दिया।
पहले मैच में एडमिशन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में सात विकेट खोकर 102 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन और अजयतक सिंह ने 21 रन बनाए। मीडिया एकादश की तरफ से गेंदबाज आशीष ने दो ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया एकादश 41 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से अगम वर्मा ने 11 रन बनाए। एडमिशन एकादश की तरफ से गेंदबाज हिमांशु और वैभव ने 3-3 विकेट लिए।
दूसरे मैच में शारदा टेक एकादश ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 86 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज अंधेश ने 27 रन बनाए। रजिस्ट्रार एकादश के गेंदबाज सचिन और अरुण ने 2-2 विकेट लिए।
रजिस्ट्रार एकादश ने 1 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से बल्लेबाज सुशांत ने 19 और आशीष कुमार ने 18 रन बनाए। शारदा टेक एकादश के गेंदबाज सजद दर ने 2 विकेट लिए।