BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बडी खबर:--- कवि मुकेश शर्मा को मिला अटल श्री सम्मान पुरस्कार

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के कवि हृदय एडवोकेट मुकेश शर्मा को अटल श्री सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया है।  बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कस्बे में जन्मे एडवोकेट मुकेश शर्मा विभिन्न मंचों पर काव्य पाठ कर चुके हैं और साथ ही उन्हें कई तरह के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा- 2 में रह रहे कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा को दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब हुए अटल श्री सम्मान पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 
ग्रेटर नोएडा के कवि मुकेश शर्मा को अटलश्री सम्मान मिलने से ग्रेटर नोएडा के निवासियों में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। अटल श्री पुरस्कार सम्मान समारोह में अनूप मिश्रा पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश व पूर्व सांसद मुरैना, डॉ आर के सिन्हा पूर्व सांसद, दीपक प्रकाश, सांसद, राज्य सभा,  यामिनी रंजन मिश्रा, प्रखर समाजसेवी, लोजपा नेता मुख्य और विशिष्ट अतिथिगणों के रूप में उपस्थित रहे। जबकि सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता हरी जी तिवारी ने की और संचालन मुकेश शर्मा एडवोकेट ने किया।