मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / यीडा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट को पटरी पर उतरने में सरकार के कई नुमाईंदों और अफसरों के साथ जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा का भी अहम किरदार रहा है। सांसद और विधायक की यह जोड़ी आपसी खटासों के बावजूद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ट्रायल रन के ऐतिहासिक पल का गवाह बनी। यहां यह भी बताना बहुत जरूरी है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा एयरपोर्ट को उस दौर से बाहर निकाल कर लाए थे जब यह एयरपोर्ट कागजों पर आने से पहले ही झंझावतों के बीच में फंसा हुआ था। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कभी मथुरा ले जाने की बात चल रही थी, तो कभी राजस्थान के अलवर में ले जाने की बात थी। उत्तर प्रदेश की तत्कालीन अखिलेश यादव सपा सरकार के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा काफी मशक्कत के बाद इस एयरपोर्ट को जेवर तक ला पाए थे। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार की विदाई के बाद सन 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। संयोग से सांसद के साथ ही जिले के तीनों विधानसभाओं के विधायक भी भाजपा से ही चुने गए। इनमें धीरेंद्र सिंह जेवर के विधायक चुनकर आए। जेवर का विधायक बनने के बाद धीरेंद्र सिंह नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट की कमान को शिद्दत से संभाल लिया। फिर चाहे किसानों से जमीन लिए जाने का मामला रहा हो या फिर विस्थापन या फिर अन्य कोई अड़चन, विधायक धीरेंद्र सिंह सरकार के लिए एक संकट मोचक की तरह ही खड़े रहे। नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट कागजों में आया और फिर जमीन पर उतरना शुरू हुआ। हालांकि इसी बीच कई बार जेवर विधायक और सांसद के बीच आपसी खटासों के चलते हुए एयरपोर्ट को लेकर श्रेय लेने की होड खूब देखी गई। श्रेय लेने की होड़ रही हो या फिर राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई रही हो, नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार भी हुआ और फिर यह सांसद और विधायक की जोड़ी ट्रायल रन के मौके पर इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनी। जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि"आज आंखें नम है और आज का दिन ऐतिहासिक और भावुक करने वाला भी है, क्योंकि आजादी के बाद तरक्की का, जो सपना देखा था, आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली वैलिडेशन फ्लाइट के उतरने के बाद पूरा हुआ।
जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्षेत्र की खुशहाली का कारण बनेगा: धीरेंद्र सिंह
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने वैलिडेशन फ्लाइट के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि *"आज का दिन, इस देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। मेरी आंखें नम है, क्योंकि मैं देश की आजादी के बाद, जिस सपने को लेकर बड़ा हुआ, वह सपना आज मेरी आंखों के सामने पूरा होता नजर आया। आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की वैलिडेशन का कार्य पूरा हुआ। एयरपोर्ट के बनने के बाद उत्तर भारत के असंख्य नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा देश की तरक्की में जेवर का बहुत बड़ा योगदान होगा तथा आने वाले समय में जेवर, प्रदेश और देश के आर्थिक विकास का माध्यम बनेगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भविष्य में रोजगार सृजन का नया स्तंभ होगा। सिविल एविएशन से पूरा सहयोग मिलेगा। यह क्षेत्र पहले काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन एयरपोर्ट के आने से यह क्षेत्र एक अग्रणी और आर्थिक विकास केंद्र के रूप में जाना जाने लगा है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न सिर्फ यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह उतारेगा, बल्कि व्यापार के लिए एक बड़ा कार्गो हब भी होगा, रोजगार पैदा होंगे साथ ही हॉस्पिटैलिटी बढ़ेगी।"इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ट्रायल के दौरान इंडिगो की लैंडिंग के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना।"
इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू , ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, सांसद गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह आदि अनेकों अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की वैलिडेशन फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन से किया गया।
इंडिगो की वैलिडेशन फ्लाइट का नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू , सांसद महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल आदि लोगों ने नारियल फोड़ कर स्वागत किया।
अंत में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कार्यरत कामगारों का भी अभिनंदन किया।
इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुमार हर्ष, अमित सिंह, ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी साद मियां, एसीपी जेवर, कोतवाली प्रभारी जेवर संजय कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।