Vision Live/Greater Noida
श्री राजपूत करणी सेना (कालवी) संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष अमरीश चौहान के नेतृत्व में सेक्टर ओमिक्रॉन 3, सी ब्लॉक स्थित आदर्श सोसाइटी में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार और आगामी कार्यकर्मों पर चर्चा हुई। सभा की अध्यक्षता डॉ सतेन्द्र चौहान और संचालन जिला उपाध्यक्ष राम अवतार सोलंकी ने किया।
सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी सप्ताह में ग्रेटर नोएडा में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार के ख़िलाफ़ विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें समस्त हिंदू समाज के ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोगों को आने का आह्वान किया। मौके पर ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष मंगल सिंह राठौर, विकास रावल, गौरव भाटी, राजेश सिंह आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।