Vision Live/Dankaur
धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन भट्टा गांव के उदय गार्डन में किया गया। नेत्र शिविर में 95 ओ.पी.डी. व 20 मोतियाबिन्द के ऑपरेशन गाजियाबाद स्थित कवि नगर लायंस क्लब के आई हॉस्पिटल में कराए गए। साथ ही ऐसे मरीज जिनको दवाई की जरूरत थी, फ्री दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन सूर्य हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से आई डॉक्टर शबनम ,डॉ दीपक भाटी, डॉ राकेश, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ठाकुर नरसिंह भाटी, गुंजन, मनमोहन, शाहिद और रहमत खान( कलौंदा), धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि हर महीने की 13 तारीख को लगने वाला यह निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में फिर अगले माह 13 जनवरी-2025 को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल टीम को निस्वार्थ जनसेवा के लिए मैगजीनं द्बारा समिति द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" , सचिव मास्टर देवी राम, संरक्षक मा0 गौरीदत्त शर्मा सक्का, राजेन्द प्रसाद शर्मा ऊचीं दनकौर, हरीश शर्मा दनकौर ,ठाकुर टेक चन्द अमीपुर,ठाकुर सजंय सिहं दनकौर, मौहम्मद इसहाक ऊंची दनकौर, फरहान राजा ऊंची दनकौर, इरशाद अहमद (कलौंदा) व अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।