“रीजनल स्टेयर्स स्कूल गेम्स 2024 का हुआ रंगारंग आगाज
Vision Live/Greater Noida
स्टेयर्स फाउन्डेशन द्वारा राव कासल पब्लिक स्कूल , ग्रेटर नॉएडा , में 1 दिवसीय रीजनल स्टेयर्स स्कूल गेम्स 2024 किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र भाटी चेयरमैन ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोज भाटी प्रबंधक, विंग कमांडर एन एन शर्मा, निदेशक, जानकी पोथिराज प्रधानाचार्या , धनेश पाल सिंह एडमिन हेड राव कासल पब्लिक स्कूल और दिव्यांशु गर्ग नेशनल हेड स्कूल स्पोर्ट्स डिवीज़न , स्टेयर्स द्वारा दी प्रज्वलित एवं खिलाडियो से परिचय किया , जिसमें लगभग ३०० खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 8 से अंडर 19 तक (बालक / बालिका) वर्ग में कबड्डी ,खो खो ,वॉलीबॉल ,चेस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
परिणाम इस प्रकार रहा
अंडर 14 खो- खो
प्रथम – गौड़ इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय – राव कासल पब्लिक स्कूल
अंडर 17 खो खो
प्रथम – राव कासल पब्लिक स्कूल
द्वितीय – स्कॉलर स्कूल
अंडर 17 कबड्डी
प्रथम – प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर
द्वितीय – स्कॉलर अकादमी
अंडर 17 वॉलीबॉल
प्रथम – डीवाइन पब्लिक स्कूल
द्वितीय – राव कासल पब्लिक स्कूल
अंडर 14 वालक वर्ग चेस
प्रथम – लक्ष्य
द्वितीय – गौरांग
तृतीय – नैतिक
अंडर 17 वालक वर्ग चेस
प्रथम – यशवर्धन
द्वितीय– कृष्णा
तृतीय – आर्यन
अंडर 17 वालिका वर्ग चेस
प्रथम – रश्मि
द्वितीय – विशाका
तृतीय – तनिषा
धनेश पाल सिंह एडमिन हेड ने बताया कि निर्णायक की भूमिका रेखा झा , योगेन्द्र ,कोमल चौधरी , सोनिया वशिष्ट , पवन , वासु त्यागी , संजीव आदि द्वारा निभाई गई । कार्यक्रम का संचालन सोनू शर्मा द्वारा किया गया।