Vision Live/Dankaur
किसान एकता महासंघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के सानिध्य में सोनू नागर के आवास पर मुंहफाड़ गांव में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जयपाल सिंह व संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया । इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया कि संगठन गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर संगठन में सदस्यता दिलाने का काम कर रहा है। जल्द ही किसानो की समस्याओं को लेकर एक आन्दोलन की रुपरेखा तैयार करेगा। बैठक मे संगठन का विस्तार करते हुए सोनू नागर को जिला सचिव सहित दर्जनों लोगों को ग्राम,ब्लॉक,तहसील स्तर के पदों पर मनोनीत किया गया । सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनहित व संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर नेहपाल सिंह,रमेश कसाना,मास्टर इंदरपाल, राकेश चौधरी,ओमकार नागर,राजवीर ठेकेदार,रवि नागर,अरविन्द सैकेटरी,मनवीर नागर,अमित नागर,हरेंद्र कसाना,विकास कसाना,राजीव कसाना ,नीरज कसाना, सोनू कसाना, हर्ष कसाना,मोनू कसाना सहित दर्जन लोग उपस्थित रहे।