BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कॉलेज में शिक्षक विकास कार्यक्रम

 Vision Live/Greater Noida 
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में शिक्षण की गुणवत्ता के विकास हेतु शैक्षणिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एस.के. साहा  का स्वागत किया । प्रोफेसर एस.के. साहा के सानिध्य में "टीम-आधारित ऑनलाइन/ऑफ़लाइन प्रोजेक्ट (टॉप)" थीम पर एक शैक्षणिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न शिक्षक सदस्यों के 11 समूहों ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत कीं। 
यह पहल 28 सितंबर, 2024 को आईआईटी दिल्ली की शैक्षणिक यात्रा के साथ शुरू हुई थी जिसमें संस्थान के सदस्यों ने प्रोफेसर एस.के. साहा के साथ बातचीत की और विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया, शिक्षक़ो ने विभिन्न नयी तकनीको द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता को बढाने हेतु विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी । 
सभी परियोजनाओं को विभिन्न बिंदुओं पर आंकलन के उपरांत एवं सदस्यों के बीच सहयोगात्मक कौशल और अनुकूलनशीलता के कारण डॉ. मनोज कुमार गर्ग, डॉ. जगमोहन सिंह सोलंकी,  विजेंद्र राय और सुश्री काजल चौधरी का समूह इस आयोजन का विजेता बना। विजेता शिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।