Vision Live/Dankaur
मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा विद्यालय चीती कक्षा- 8 की छात्रा मानवी को एक दिन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य बनाया गया। जिसमें वर्तमान डायट प्राचार्य राज सिंह यादव द्वारा छात्रा को डायट प्राचार्य के सभी दायित्व को बताया गया। जिसमें छात्रा ने डायट प्राचार्य बनने के दौरान सभी संकाय सदस्यों के साथ मीटिंग की एवं संकुल बैठकों में ससमय उपस्थित होकर कार्यों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए। इस दौरान वर्तमान डायट प्राचार्य राज सिंह यादव , वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह, प्रवक्ता सुमिता सचान ,दीक्षा, राजेश खन्ना,संदीप कुमार ,भोला कुमार, डीसी ट्रेनिंग राकेश कुमार ,एसआरजी अशोक कुमार ,कस्तूरबा विद्यालय चीती की वार्डन स्वाती राठी उपस्थिति रही। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारा उद्देश्य बालिका शिक्षा और नेतृत्व क्षमता विकास को प्रोत्साहित करना है और जिसके तहत आज छात्रा मानवी को एक दिन के लिए डायट प्राचार्य बनाया गया।