BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हर हाथ को रोजगार और हर घर में खुशहाली एवं क्षेत्र की तरक्की मेरा मकसद:- धीरेंद्र सिंह

Vision Live/Raboopura 
जनपद गौतमबुद्धनगर के विकास में जेवर के किसानों का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा प्रयास होगा कि सरकार और किसानों के बीच, उन्हें मिलने वाले हकों के लिए प्रयास करूं।
उपरोक्त शब्द जेवर के विधायक  धीरेन्द्र सिंह ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम और द्वितीय चरण के प्रभावित ग्रामों के किसानों के मध्य रबूपुरा स्थित पंडित देवी शरण फार्म हाउस में आयोजित एक बैठक में कहे। 
          इस बैठक में ग्राम रन्हेरा, कुरैव और नगला जहानु के  हरि सिंह बाबा,  दिनेश गौड, संजीव गौड़, रवि शर्मा, ठाकुर महेश सिंह, कुलदीप सिंह, सुभाष सिंह, धर्मवीर सिंह, सुमित सिंह, बंटी सिंह, अजीत सिंह, वीरपाल सिंह, राकेश तायल, चंचल गर्ग, देवू शर्मा, सूरजपाल शर्मा, पवन कुमार, अमर कुमार, हरकेश मास्टर जी, निर्दोश सिंह,  ऐदल सिंह, विजेन्द्र सिंह, सपीक खांन आदि सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे। 
          उपरोक्त ग्रामों के किसानों ने मुख्य रूप से परिसंपत्तियों के मूल्यांकन और मिलने वाली एकमुश्त धनराशि पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मदद किए जाने की अपील की। 
           इस मौके पर जेवर विधायक  धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि हर हाथ को रोजगार और हर घर में खुशहाली एवं क्षेत्र की तरक्की मेरा मकसद है। जिस प्यार से आपने मुझे इस क्षेत्र का विधायक बनाया, मैं भी आपकी भावनाओं का सम्मान रखते हुए, आपके हकों को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा।"