BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में हो रही प्रतिस्पर्धा में पुरस्कार वितरण समारोह

 
Vision Live/Yeida City 
"अधिकारों और जिम्मेदारियां "का केंद्रीय विषय लेते हुए "संविधान दिवस" के उपलक्ष में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में हो रही प्रतिस्पर्धा में पुरस्कार वितरण/ विशिष्ट संगोष्ठी/  पुस्तक विमोचन तथा संविधान शपथ के रूप में अत्यधिक हर्षोउल्लास के शैक्षणिक वातावरण में मनाई गई। समारोह का आयोजन माता सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि   डॉ स्नेह वीर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम की आयोजिका  डॉ ऋचा शुक्ला ने युवाओं को जागरुक करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि अधिकारों और जिम्मेदारियां का संतुलन युवाओं के लिए श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण का माध्यम बनेगा अतः हम सभी को एकजुट होकर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिलाना होगा। विशिष्ट वक्ता डॉ स्नेहवीर सिंह ने अपने वक्तव्य में संविधान दिवस की गौरवान्वित परंपरा को कायम रखने के लिए अधिकारों जिम्मेदारियां कर्तव्यों और उत्तरदायित्व को सभी भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण होने का संदेश दिया। सामान्य परंपरा के द्वारा शाल और पुष्प गुच्क्ष से मुख्य अतिथि ,विशिष्ट वक्ता का स्वागत किया गया तत्पश्चात शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके प्रोत्साहित किया गया । डॉ. ऋचा शुक्ला (सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान विभाग) द्वारा रचित पुस्तक "भारतीय राजनीति में क्षेत्रवाद "का विमोचन मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार अग्रवाल  ने सभी का हृदय से आभार ज्ञापन किया तथा भारतवर्ष की प्रगति में एकजुट होकर साथ चलने का  संदेश दिया। डॉक्टर अतुल कुमार ने भारत सरकार द्वारा आदेशित संविधान की प्रस्तावना के शपथ लेकर कार्यक्रम समापन की ओर बढ़ा। अंत में भारत के सम्मान का प्रतीक राष्ट्रगान के द्वारा समारोह का समापन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थी, सभी सहायक आचार्य,कार्यालय कर्मी पूर्ण सहयोग के साथ उपस्थित रहे।