Vision Live/Greater Noida
बाल दिवस के अवसर पर दनकौर के झाझर रोड पर यश कान्वेंट स्कूल में कार्निवल मेले का आयोजन करके मनाया गया। सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं संस्था के संस्थापक स्व श्री चरन सिंह भाटी जी की प्रतिमा पर यशपाल सिंह एवं संचालिका श्रीमती मंजू भाटी एवं समस्त स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके पश्चात बच्चों को नेहरू जी के जीवन की प्रेरणादायक कहानियों से अवगत कराया और बाल दिवस का महत्व बताया । इस अवसर पर बा बैकरी ग्रेटर नोएडा के संचालक ठाकुर सनी भाटी , काजल भाटी ,आकाश भाटी एवं उनके समस्त स्टाफ के सहयोग से छात्र-छात्राओं के लिए फूड मेले का आयोजन किया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।