BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नेशनल मल्टी डिसीप्लिनरी रीसेंट एडवांसेज इन मेडिकल स्पेशियालिटीज पर कॉन्फ्रेंस

Vision Live/Greater Noida 
 ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा हॉस्पिटल के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में नेशनल मल्टी डिसीप्लिनरी रीसेंट एडवांसेज इन मेडिकल स्पेशियालिटीज पर कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया।इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग चिकित्सा क्षेत्रों में हुई ताज़ा प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें देश और दुनिया के जाने-माने विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की डीन डॉ निरुपमा गुप्ता  ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में डॉ. अनंत मोहन, डॉ. जुगल किशोर, पद्म श्री डॉ. हर्ष महाजन, डॉ.एस. अनुराधा, डॉ. अभिषेक दीपक, डॉ. सर्वेश टंडन, डॉ. पूजा रस्तोगी, डॉ. नाजिया प्रवीन और  मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राम मुर्ति शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस डॉक्टरों को एक-दूसरे के क्षेत्र में हुई नई प्रगति को समझने में मदद करता है, ताकि मरीजों को सबसे अच्छी और नई सुविधाएं मिल सकें। इस कॉन्फ्रेंस का  मकसद डॉक्टरों को चिकित्सा के कानूनी और नैतिक पहलुओं के बारे में जानकारी देना है।ताकि मरीजों के अधिकार और डॉक्टरों की सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें। यह कॉन्फ्रेंस अलग-अलग क्षेत्रों के डॉक्टरों के बीच सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी।