BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान आंदोलन की कमान महिलाओं ने संभाली

Vision Live/Greater Noida 
गौतमबुद्धनगर में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में किसान आंदोलन की कमान महिलाओं ने संभाल ली है। ग्रेटर नोएडा में महिलाएं  रात दिन के महापड़ाव 
 धरने पर डटी हुई है। यमुना प्राधिकरण पर संयुक्त मोर्चे के दूसरे दिन के पड़ाव की पंचायत की अध्यक्षता तिलक देवी एवं संचालन रईसा बेगम ने किया विमल शर्मा व निर्मला खटाना ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगे हम धरने से नहीं हटेंगे । सभी किसानों को 10% प्लॉट और 2013 भूमि अधिग्रहण बिल लागू किया जाना चाहिए । शासन प्रशासन 1 दिसंबर तक किसानो की मांगों को मानते हुए घोषणा कर दे वरना दो दिसंबर को दिल्ली दलबल के साथ दिल्ली संसद भवन का घिराव किया जाएगा और जिसमें महिलाओं की अगवाई होगी।  इस मौके पर पवन नागर,राजबती ,कमलेश, क्रांति नागर ,जोगेंद्र, पूनम, रीना, गीत, पूजा, सविता ,सरिता ,बबीता, ललिता, सन्नो देवी ,सरोज , संतरा, केला ,बर्फी , सुनीता देवी, कृष्णा, किरण देवी, अंजू, सीमा ,राजेश्वरी  अन्य सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।