Vision Live/Greater Noida
दो दिवसीय प्लानिंग संगोष्ठी के समापन के दोरान जीबीयू के शहरी एवम् क्षेत्रीय योजना विभाग को इंस्टिट्यूट ऑफ़ टाउन प्लानर का क्षेत्रीय केंद्र बनाना प्रस्तावित किया गया।
गौतम बुद्ध नगर एक नया ज़िला है जिसका सृजन १९९७ में हुआ था। यह एक समायोजित तरीक़े से बना शहर है जो इंटरनेशनल बुद्ध सरकिट, एक्सपोज़िशन मार्ट जैसी प्रोजैक्ट्स के कारण एक ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। गौतम बुद्ध नगर की वास्तुकला संस्थाओं ने भी संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टाउन प्लानर इंडिया दिल्ली के सहयोग से संयोजित दो दिवसीय कान्फ्रेंस में ग़ाज़ियाबाद आर्किटेक्ट्स एसिसिएशन की अध्यक्षा पूजा सारस्वत, नोएडा आई आई ए सेंटर के अध्यक्ष योगेश त्यागी और यूपी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल शामिल थे।
संगोष्ठी की संयोज़िका डॉ निर्मिता मेहरोत्रा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर, नोएडा,ग्रेटर नोएडा के रजिस्टर्ड नगर नियोजक विशेषेज्ञ को सामूहिक तरीक़े से स्थानीय मुद्दों पर कार्य करने कि लिए प्रेरित करेगा। केंद्र के बनने से इस क्षेत्र की समस्यों के तकनीकी निराकरण हेतु नयी नीति व कार्यान्वित योजना को बल मिलेगा। पर्यावरण एवम् प्रदूषण से जूझते शहरों में प्रकृति के वर्चस्व बनाए रखने की लिए अभिनव विचारधारा लाना बहुत ज़रूरी है जो एक सवर्धक समाज के और अग्सर हो।