Vision Live/Greater Noida
नालेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में भारत सरकार की फिट इंडिया मुहिम के तहत शिक्षको एवं स्टाॅफ के लिए प्राचीनतम परंपरागत खेल लगोरी (पिठ्ठू) खेल का आयोजन किया गया।
संस्थान के खेल अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार “लगोरी” खेल में दो टीमें विभिन्न आकर के पत्थर की छोटी मीनार बनाकर गेद मारकर तोडती है तथा फिर से आकृति को बनाती हैं। संस्थान के शिक्षको एवं स्टाफ की कुल छह टीमों ने खेल में हिस्सा लेकर रोमांचित तरीके से खेला । सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली दो टीम फाईनल में पहुंची । सर्वाधिक 36 अंक अर्जित करने के लिए प्रोफेसर नुरुल हसन की टीम को विजेता घोषित किया गया ।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने सभी से फिट रहने के लिए खेलों से जुडने के लिए आहवान किया । संस्थान के मुख्य वित्त अधिकारी अभिजीत कुमार ने विजेता टीम के सदस्यों प्रो.. नुरुल हसन, प्रो. उमेश, प्रो. सोनल, एच के ओझा, सौरभ चौधरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।