BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह

Vision Live/Greater Noida 
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में स्थित मुख्य प्रेक्षागृह में धम्मभूमि बुद्धिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट, अलीगढ़
एवं बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय, जीबीयू के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत बुद्धमूर्ति एवं बोधिसत्व डॉ भीमराव
अम्बेडकर की मूर्ति पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तदुपरान्त, भिक्षु संघ द्वारा बुद्ध वन्दना एवं मंगलपाठ किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र रहे मुख्य अतिथि एवं जीबीयू के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय तथा इसमें संचालित बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ चन्द्रशेखर पासवान द्वारा जीबीयू के  कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिन्हा के सन्देश का वाचन किया गया। एडीशनल कमिश्नर अशोक गौतम ने धम्मभूमि बुद्धिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की गतिविघियों तथा इसके योगदान पर चर्चा की। विभागाघ्यक्ष डॉ चिन्ताला वेंकटा सिवासाई ने गौतम बुद्ध के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों जैसे डॉ भिक्खु करुणाशील राहुल, डॉ ज्ञानादित्य शाक्य, डॉ मनीष मेश्राम एवं डॉ पंकज दीप के अलावा डॉ अरविन्द कुमार सिंह, अलंकार बौद्ध, डॉ. प्रियदर्शिनी मित्रा आदि 2000 से अधिक लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।