वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल और इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ेटा-1 का शानदार प्रदर्शन
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में 16 और 17 नवंबर 2024 को आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंटर स्कूल और इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ेटा-1 की छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की।
अंडर-12 श्रेणी में कक्षा 6 की छात्राओं मीनल और पलक ने अपने दमखम और कौशल से कांस्य पदक (तीसरा स्थान) प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया।
स्कूल की प्रधानाचार्या मिसेस सना जैन ने दोनों छात्राओं को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके कोच राहुल गोस्वामी के मार्गदर्शन व अथक परिश्रम को इस सफलता का श्रेय देते हुए सराहा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के समर्पण और प्रशिक्षकों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह आयोजन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच बना, जहां उन्होंने कराटे में अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रबंधन व शिक्षकों ने भी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।