Vision Live/Dankaur
धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रति माह की भांति इस बार भी 13 नवंबर-2024 को दनकौर क्षेत्र के भट्टा गांव में किया गया। कैम्प में 80 व 20 मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु मार्क किये गये । अब अगला आखों का कैम्प दिनाकं 13.12.2024 को लगाया जाएगा ।
धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 13.11.2024 को उदय गार्डन, गांव भट्टा, गौतमबुद्बनगर में आखों के कैम्प का आयोजन हुआ । रो0 विकास गर्ग अध्यक्ष, रो0 शुभम सिघंल, रो0 कपिल गर्ग रोटरी क्लब, ग्रेटर नोएडा व अन्य के सहयोग से फीता काट कर कैम्प का उदघाटन किया । डा0 मनोज सिघंल ग्रेटर नोयडा , विवेक कुमार व अरुण वैसला,मोनू श्री क्रष्णा लाइफ लाइन हासपिटल,ग्रेटर नोएडा के सहयोग से 80 ओ.पी.डी. की जिसमें 20 मोतियाबिन्द के आप्रेशन हेतु लाइन्स आई असपताल,कवि नगर,गाजियाबाद को भेजे गए। इस कैम्प में मा0 देवी राम सचिव दनकौर, हरीश शर्मा मकनपुर वाले, दनकौर, शमभू दयाल शर्मा दनकौर, ठाकुर सजंय सिंह दनकौर आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।