Vision Live/Greater Noida
एस.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल तुलसी नगर दनकौर में धनतेरस के अवसर पर दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल संस्थापक सुरेश देवी, प्रबंधक यशपाल कसाना व निर्देशक अचमपाल कसाना ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई जिसके बाद छात्र-छात्राओं के मध्य रंगोली प्रतियोगिता, दीप सज्जा एवं कक्षा सज्जा आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर बड़े उत्साह से भाग लिया ।
कार्यक्रम के अंत में अभी स्टाफ सदस्यों :- ग्लेडविन सर, पूनम मेम, आशा मेम, रघुवेन्द्र सर, सचिन सर, खुशी चौहान,सुमित सर, यामीन सर, अतुल सर, हेमा मेम,अपूर्वा मेम,वंदना,निधि यादव,पूजा, दीपेश शर्मा , पुष्पा,अनुराधा, रितु , सबनम, सोफिया,पारुल, भावना, मानसी,सविता आदि को मिष्ठान व दीपावली का उपहार दिया गया।