Vision Live/Greater Noida
सूरजपुर में राम, रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ और फिर कुंभकरण और रावण की विशालकाय पुतले रंगीन आतिशबाजी के बीच जल उठे। जय श्री राम के उद्घोष से पूरा प्रांगण ही गूंज उठा। प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला प्रांगण में मनाए गए दशहरा मेले में पहली बार दर्शकों की इतनी भीड़ जमा हुई कि पूरा प्रांगण ही खचाखच भरा हुआ था। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में दिनाँक 12 अक्टूबर-2024 दोपहर तीन बजे से दर्शक रामलीला मेला मंचन एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। मंच पर लीला की शुरुआत रावण के अट्टहास से हुई और फिर श्री राम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। राम रावण युद्ध में राम जी ने रावण की नाभि में तीर मारा जिससे युद्ध में रावण मारा जाता है और रावण (65 फुट ) व कुम्भकर्ण (60 फुट) के पुतले जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत विजय दशमी, दशहरा उत्सव मनाया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि कुंभकरण और रावण के पुतलों के दहन के बाद फिर मंच पर लीला शुरू हुई और श्री राम ने लक्ष्मण को माता सीता को अग्नि देव से वापस लेने के रहस्य के बारे में बताते हुए अग्नि परीक्षा की तैयारी किए जाने की बात कही। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 13 अक्टूबर को श्री राम वापस अयोध्या लौटेंगे और फिर राम भरत मिलाप होगा तत्पश्चात भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भजन संध्या और फिर फूलों की होली खेली जाएगी। इस मौके पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नोएडा सेंट्रल जोन एसीपी एडिशनल डीसीपी और डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को माल्यार्पण, पटका और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
रामलीला मंचन पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, संरक्षक डॉक्टर धनीराम देवधर, मूलचंद आर्य, उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल , महाप्रबंधक लक्ष्मण सिंघल, प्रबंधक ओमवीर बैसला
और रुपेश चौधरी, हरीश नागर, हर्ष भाटी,, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, बबलू चौधरी, निखिल गर्ग,अनिल भाटी, विनोद भाटी, सुनील शर्मा, विनोद जिंदल, बिजेंद्र मुदग़ल, सचिन जिन्दल, सुभाष शर्मा, राजेश ठेकेदार, अविनाश , रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, विनोद पंडित, गौरव बंसल, ढोलू जिन्दल, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर , अमन त्यागी, चेतन शर्मा, अनिल आर्य, रविन्द्र मास्टर, शिव किशोर, विशाल कुमार, सुभाष शर्मा जीन्स वाले, चेतन शर्मा, अरुण शर्मा,नवीन देवधर ओमपाल ठाकुर, डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा, योगेश अग्रवाल, चिराग गोयल, उज्जवल गर्ग, तुषार अग्रवाल, अनिल शर्मा सचिन शर्मा, संजीव चौहान अवनीश सक्सेना उर्फ सोनू भैया आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण सहित मेले में हज़ारों (दर्शक )लोगो ने रामलीला मंचन को देखा ।