BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जाट समाज ने ग्रेटर नोएडा में मनाया दीपावली मिलन समारोह

Vision Live/Greater Noida 
जाट समाज ने भव्य दीपावली मिलन कार्यक्रम, सेक्टर जीटा1 स्थित उत्सव ग्रैंड में आयोजित किया। जाट समाज ग्रेटर नोएडा की तरफ़ से प्रतिवर्ष भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष रनबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, डॉ ओपी चौधरी एवं एडीएम बच्चू सिंह रहे। मुख्य अथिति चौधरी बाबूलाल ने दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनतकश जाट कौम के खेत खलिहान से लेकर सीमा पर जवान के रूप में योगदान के कारण ही जय जवान जय किसान का नारा लगा । जाट समाज ग्रेटर नोएडा के मीडिया प्रवक्ता अमित राठी ने बताया कि  प्रसिद्ध टीवी कवि कुलदीप ललकार ने अपनी हास्य रस एवं वीर रस की कविताओं को सुना कर उपस्थित समाज में जोश भर दिया। समाज के बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गजेंद्र सिंह अत्री ने किया। इस अवसर पर उदयवीर सिंह, श्योरान,जगदीश पाल सिंह,अनिल चौधरी, हरप्रसाद सिंह,जुगेंद्र तालान, वीरेंद्र पूनिया, शिवचरण अत्री, योगेंद्र सिंह, विनोद प्रधान आदि अन्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।