Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर इंडियन आई हॉस्पिटल के सहयोग से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में लगाया गया। कैम्प में 153 कैदियों की नेत्र जांच हुई जिसमें 33 महिला कैदियों ने भी जाँच करायी। 23 कैदियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता है । कैम्प में दवाई व् चश्मों का निशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर विकास गर्ग , कपिल गर्ग, राजीव कुमार सिंह (जेलर) , शिव शंकर गौतम, हॉस्पिटल की टीम व अन्य उपस्थित रहे।