BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर:- श्री राम जन्म उत्सव से लेकर अहिल्या उद्धार तक की लीला का मनोहारी मंचन

Vision Live/Greater Noida 
 श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की रामलीला मंचन पूजा आरती के साथ शुरुआत हुई।  श्री राम जन्म उत्सव, सीता जन्म, श्री रामजी की बाल लीला, मारीच  व सूंड द्वारा गुरु विश्वामित्र जी का यज्ञ भंग, तड़का व सूंड वध, मिथिला से निमंत्रण, अहिल्या उद्धार लीला का मंचन दिल्ली,मुंबई और इंदौर से आये कलाकारों के ज़रिये बढ़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुतिकरण  किया गया।  दर्शकों ने भी बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा और पूरा प्रांगण जय श्री राम के उद्घोष से गुंजयमान हो उठा। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि 4 अक्टूबर-2024, दिन शुक्रवार को लीला का मंचन पूजा आरती के साथ शुरू हुआ। श्री राम जन्म उत्सव से लेकर अहिल्या उद्धार तक की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा ने बताया कि 4 अक्टूबर-2024, दिन शुक्रवार को शुरू हुई लीला में यजमान की भूमिका में लाल नरेश गोयल ,श्रीमती सुधा गोयल, टेकचंद प्रधान, श्रीमती माया देवी ,रघुवीर सिंह और श्रीमती शिमला देवी रहे और जिन्होंने पूजा आरती के साथ लीला का मंचन शुरू कराया। व्यास जी भी चौपाइयों के माध्यम से लीला के मंचन को आगे बढ़ते रहे और वही कलाकारों के द्वारा भी मंचित दृश्य लोगों के मन को भा  रहे थे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि बाराही मेला प्रांगण में चल रही लीला को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है। दशहरा मेले में खानपान के भी कई के स्टाल लगाए गए हैं। जब कि बच्चों के लिए झूला झूलने से लेकर कई तरह के मनोरंजन के साधन भी मेले में आए हुए हैं। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के मन प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि 2 अक्टूबर-2024 से शुरू हुई भव्य श्री रामलीला का मंचन 13 अक्टूबर 2024 तक भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की लीला के साथ संपन्न होगा। श्री राम विजयदशमी यानी दशहरा के दिन रावण मेघनाथ और कुंभकरण के विशालकाय पुतले जलाए जाएंगे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के प्रबंधक ओमवीर बैसला ने बताया कि सूरजपुर में पहली बार एलईडी स्क्रीन के जरिए भगवान श्री राम की लीला का मंचन भव्य रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक बाराही मेला प्रांगण में चल रही लीला स्थल के लिए बर्फखाना की ओर से भी प्रवेश किया जा सकता है। जबकि चौपाइयां वाहनों के लिए दादरी नोएडा रोड पर बने तोरण द्वार से प्रवेश करते हुए कर पार्किंग स्थल पर आकर प्रवेश मिलेगा। इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतबीर भाटी,महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा , कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, महाप्रबंधक लक्ष्मण सिंघल, प्रबंधक ओमवीर बैंसला, मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट दिनेश शर्मा ,सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, संरक्षक डॉक्टर धनीराम देवधर, जयदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, ऑडिटर टेकचंद्र प्रधान और पंडित भूदेव शर्मा,  भोपाल ठेकेदार,सुभाष चंद्र शर्मा, रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, अवनेंद्र यादव,  विनोद पंडित तेल वाले,अजय शर्मा एडवोकेट, पंडित राजेश ठेकेदार, योगेश अग्रवाल अशोक शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।