Vision Live/Dankaur
गौतमबुद्धनगर के कस्बा दनकौर में वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में वाल्मीकि युवा संगठन द्वारा बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई और जिसमें सुंदर सुंदर झांकियां भगवान् वाल्मीकि आश्रम, मां सीता कुश लव एवं बाबा साहेब सहित वीर एकलव्य की झांकियां प्रस्तुत भी गई। वाल्मीकि युवा संगठन पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि बड़ा मोहल्ला कस्बा दनकौर में वाल्मिकी मंदिर की स्थापना सन 1990 में मान्य मास्टर राजपाल सिंह के नेतृत्व में समाज के साथियों के साथ हुई। सन 1991 में वाल्मिकी मंदिर में मूर्ति स्थापित विधायक महेन्द्र भाटी व नरेंद्र भाटी के कर कमलों द्वारा कराई गई और उसी के साथ सन 1992 में वाल्मिकी युवा संगठन बनाया गया, जिसके संस्थापक राजपाल सिंह थे। 1992 से लेकर 17 अक्टूबर 2024 वाल्मिकी शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से बनाई जाती रही है। वाल्मिकी युवा संगठन की अध्यक्षता इस बार आकाश ढकोलिया के द्वारा की गई।
दनकौर में धूमधाम से निकाली गई वाल्मीकि शोभायात्रा
भगवान वाल्मीकि जी का दरबार, मां सीता लव कुश ,आश्रम वीर एकलव्य, एवं बाबा साहब अंबेडकर जी की झांकियां
इसमें अतिथि के तौर पर सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा0 महेन्द्र नागर , रबूपुरा चैयरमेन शशांक सिंह, दनकौर चैयरमेन प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैय्या, वार्ड नं 5 सभासद पूनम चंदेलिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर सोपाल सिंह, भाजपा युवा नेता विकास कुड़िया एवं यूनियन नेता बब्लू पारचा, राधे पारचा , अमन ठाकुर किसान नेता मिर्जापुर ,सोरन प्रधान किसान नेता उपस्थित रहे।
जब कि वाल्मिकी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं में संजय ढकोलिया यूनियन नेता, अमरजीत सिंह( पूर्व अध्यक्ष वाल्मीकि युवा संगठन ) शिवकुमार, दिनेश वाल्मिकी, पवन वाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, विजेंद्र कीर ,आकाश चोटेले कुनाल एकलव्य, अमित जैसवाल ,सागर, महेश गौतम , संदीप चड्ढा, विपिन राठी ,त्रिलोक चंद ,गौरी शंकर वाल्मीकि, जगदीश सिंह, शरण ,मिलन सूद ,सुमित सुद एवं वाल्मिकी समाज ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।