Vision Live/Dankaur
श्री द्रोणाचार्य पी.जी.महाविद्यालय , दनकौर में करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में गृह विज्ञान विभाग में सहायक आचार्या डॉ . निशा शर्मा (गृह विज्ञान विभाग) व नगमा सलमानी ( ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग) के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने अपनी मेहंदी की कला द्वारा करवा चौथ के पर्व को प्रदर्शित किया । इस आयोजन में महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल व प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स एवं उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के सहायक आचार्य व सहायक आचार्या उपस्थित रहे व छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में निकिता ,इमराना ,रिजवाना , वंदना निधि ,लक्ष्मी, सुल्ताना,पायल आदि ने प्रतिभाग किया । तथा प्रथम स्थान वंदना द्वितीय स्थान निधि और तृतीय स्थान पर निकिता रही।