मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई-1, ऐच्छर में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही लीला के मंचन में अयोध्या में श्री राम अभी तो वही जनकपुर में सीता जी की किलकारी खिल उठी। पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद अयोध्या में राजा दशरथ के यहां राम, लक्ष्मण भारत और शत्रुघ्न चारों भाइयों के जन्म होने पर जमकर उत्सव मनाया गया। वही जनकपुर में अकाल पड़ने पर जब राजा जनक और रानी ने सोने का हल चलाया तो हलका फल अर्थात सोने का हाल एक घड़े से टकरा गया और घड़े में से एक कन्या निकली। इसी कन्या का पालन पोषण राजा जनक और उनकी रानी ने किया और फिर माता सीता के रूप में लीला की।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में दिनाँक 5 अक्टूबर-2024, दिन शनिवार के मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर धीरेन्द्र सिंह विधायक ज़ेवर विधानसभा और गौतमबुद्धनगर भाजपा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी रहे जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लीला मंचन से प्रेरणा लेते हुए जीवन को सार्थक बनाने पर बल दिया।