Vision Live/Greater Noida
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में सेक्टर पाई-1 में भी दिनांक 03/10/2024 दिन सोमवार से लीला का मंचन शुरू हो गया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर मे मंचन में मुख्य अतिथि जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह एवं विधायक दादरी तेजपाल नागर रहे। मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ और प्रमुख दृश्य में शिव पार्वती विवाह के मंचन का दृश्य अनोखा रहा है।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि सनातन संस्कृति और आधुनिक तकनीक के मिश्रण, तीन विशालकाय एलईडी के ग्राफिक, अद्भुत बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश प्रस्तुति के साथ भक्तों ने सभी कथाओं का भरपूर आनंद लिया और सब ने भगवान श्री राम का पूरे परिसर में जयकारा लगाकर पूरे परिषर को श्री राम मय कर धन्य कर दिया, जय श्री राम।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी,नरेश गुप्ता,सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर,सतीश भाटी, यशपाल भाटी,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, चैनपाल प्रधान, मनोज गुप्ता, प्रवीण भाटी, सत्यवीर सिंह मुखिया, सुनील बंसल, जितेंद्र भाटी, फिरे प्रधान, पीपी शर्मा ,रकम सिंह ,योगेंद्र नागर, अतुल आनंद,वीरपाल मावी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।