BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

G.L Bajaj College में जवानों के लिए इकठ्ठा किया रक्त

जीएलबीआईएमआर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन, जवानों के लिए इकठ्ठा किया गया रक्त

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएलबीआईएमआर में दिल्ली के सशस्त्र बल ट्रांसफ़्यूज़न सेंटर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र और अध्यापक समुदाय की ओर से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। कैम्प में 121 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और 29 लोग वजन और हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्त दान नहीं कर सके। कुल 150 व्यक्तियों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराया था। इस दौरान कॉलेज की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने रक्त दान करने वाले छात्रों को धन्यवाद दिया और असफल छात्रों को भविष्य में रक्त दान के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य देश की सेना और समाज के लिए रक्त इकठ्ठा करना था ताकि सेना के जवानों एवं किसी भी जरूरतमंद को दुर्घटना में रक्त की आपूर्ति की जा सके।
 कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं एक यूनिट ब्लड से चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती हैं इसलिए इस मानव सेवा के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करें।जीएल बजाज ग्रुप के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने इस जीवन-रक्षक कार्य में बहुमूल्य योगदान और सहयोगात्मक प्रयासों के लिए जीएल बजाज के छात्रों और सशस्त्र बल ट्रांसफ़्यूज़न सेंटर ब्लड बैंक को विशेष धन्यवाद दिया। इस दौरान वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्षों के संकाय सदस्य और छात्र संयुक्त रूप से सक्रिय रहे। जो सामुदायिक सेवा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सहयोग के लिए संस्थान के समर्पण को दर्शाता है।