BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

GBU-NSS ने आयोजित किया ओरिएंटेशन और इंडक्शन कार्यक्रम

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा तीन दिवसीय ओरिएंटेशन और इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन 27 से 29 सितंबर 2024 तक किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि NSS एक ऐसा बेहतरीन मंच है। जो न केवल व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करता है। बल्कि उसे मानवता की सेवा करने और समाज में योगदान देने की शिक्षा भी प्रदान करता है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता सेवा अभियान, नशा मुक्ति अभियान, "सोशल मीडिया प्लेटफार्म - वरदान या अभिशाप" पर संवाद, और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से "स्वच्छ भारत की ओर एक कदम" जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।
इस कार्यक्रम के दौरान NSS यूनिट III और I में लगभग 100 नए स्वयंसेवकों ने भाग लिया। लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “अंगदान जन-जागरूकता अभियान” के अंतर्गत बलराम रायपुरिया, वरिष्ठ सलाहकार, ORBO, AIIMS, नई दिल्ली ने अंगदान की जागरूकता और उसके महत्व पर NSS स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। NSS गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. जे. पी. मुयाल ने इस पूरे कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए NSS टीम की सराहना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की NSS टीम के विभिन्न कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभावरी, डॉ. अजय कुमार कंसल, और डॉ. अल्पा यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन में अपना योगदान दिया।