BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों की वार्ता

Vision Live/Dankaur 
 भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों की वार्ता उप खंड जेवर विद्युत पर अधिशासी अभियंता व एसडीओ दनकौर/रबूपुरा तथा जेई रबूपुरा व दनकौर के साथ सभी विद्युत विभाग द्वारा समस्याओं पर वार्ता की गई । वार्ता सकारात्मक रही तथा कुछ निजी समस्याओं का भी निस्तारण कराया गया। वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में प्रताप नागर, प्रेमपाल नागर, पिंटू त्यागी, उदयभान मलिक, विश्वास नागर, विजयवीर मलिक, योगेन्द्र नागर,सगीर खां आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।