Vision Live/Greater Noida
वेलमैन फाउंडेशन सुरजपुर में चैलेंजर गुप के सहयोग से महावारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। माहवारी क्या है , कैसे होता है और कब तक कैसे स्वच्छता प्रबंधन करना चाहिए? इस विषय पर समाज में सदियों से चली आ रही चुप्पी को तोड खुलकर बात करना है और अपने मोहल्ले एरिया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,आशा दीदी से परिवार में चर्चा करना है यानी मिथ्या को खत्म कर खुलकर बात करना है । वर्कशॉप का संचालन शमीम बानो प्रोजेक्ट मैनेजर वेलमैन फाउंडेशन द्वारा किया गया। सुरजपुर से महिला इंस्पेक्टर शिखा ने भी महिला सुरक्षा पर उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। चैलेंजर ग्रुप नोएडा द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया। वेलमैन फाउंडेशन से शाहनम मोईन, फरहा ,शबाना, तबस्सुम ,शकीला आदि उपस्थिति रही।