Vision Live/Greater Noida
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई द्वारा आयोजित द्विदिवसीय (23, 24 सितम्बर 2024) रसायन विज्ञान कार्यशाला का समापन हुआ l कार्यशाला का विषय ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में मूल्यांकन भाग को शामिल करना’ था l कार्यशाला के वक्ता ‘श्रीमती सुमति आनंद’ सेवा निवृत्त प्रधानाचार्या ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली और श्रीमती गरिमा भुटानी – कोऑर्डिनेटर के. आई. आई. टी. स्कूल, पीतमपुरा दिल्ली रहे l कार्यशाला में कुल 21 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया l आए हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यशाला की और विद्यालय के द्वारा उत्तम आयोजन की बहुत सराहना की l साथ में कहा कि इस तरह की कार्यशाला से विद्यालयों , शिक्षकों व छात्रों का विकास होगा l
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेनू सहगल ने कार्यशाला के सफलतम समापन के लिए प्रशिक्षक वक्ता गण को तथा प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया l कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के समस्त कार्यकर्त्ता को साधुवाद दिया l