Vision Live/Greater Noida
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने सूरजपुर कस्बा में जल भराव एवं रास्तों की समस्याओं के निराकरण के लिये ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारियों और चेन्नई से विशेष विशेषज्ञों की टीम के साथ आर्य समाज मन्दिर सूरजपुर में बैठक का आयोजन किया। इसके बाद नोएडा दादरी मैंन रोड ,शनि बाज़ार रोड, महामेधा रोड़, बराही मेला रोड व चकरोड़ों के रास्तों का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि सूरजपुर क़स्बे की मैन रोड पर सड़क बनाकर पानी भराव और अन्य सभीं रास्तों का कार्य अगले महीने शुरू कराकर सूरजपुर में विकास कार्य कराये जाएँगे। यहां इस मौके पर प्राधिकरण व चेन्नई के विशेषज्ञों की टीम ने दौरा किया और उन्हेंने कहा अब योजना के साथ सभी कार्य पूर्ण होंगे। इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, ज़िला मन्त्री सत्यपाल शर्मा ,डॉक्टर धनीराम देवधर, मूलचंद शर्मा प्रधान, ओमवीर बैसला, लक्ष्मण सिंघल, मानक चंद शर्मा ,अतुल शर्मा, विनोद भाटी ,केडी गुर्जर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।